साध्वी ऋतंभरा जी के आगमन को लेकर गतिमान संस्था के सदस्यों ने शहर में दिया आमंत्रण

NEEMUCH HEADLINES April 27, 2022, 8:08 pm Technology

मंदसौर। आगामी 29 जुलाई को साध्वी श्री ऋतंभरा जी के आगमन की नगर में जोर शोर से चल रही है इसी के तहत आज गतिमान सामाजिक संस्था के सभी सदस्य और शहर के सभी समाज सेवी स्थानीय बीपीएल चौराहे से एक पद यात्रा के रूप में सभी व्यापारियों को आमंत्रण देने निकले उन्होंने सभी व्यापारी वर्ग और सभी सामाजिक वर्ग के लोगों से अनुरोध किया कि वह आगामी 29 अप्रैल को पशुपतिनाथ सभागृह में होने वाली साध्वी श्री ऋतंभरा जी की सभा में जरूर पधारें और इस धार्मिक आयोजन का लाभ लें।

ज्ञात रहे करीब 31 वर्षों के पश्चात आदरणीय दीदी का मंदसौर शहर में आगमन हो रहा है । इस हेतु नगर में तैयारियां जोर-शोर से जारी है । संस्था के सभी सदस्य एवं मातृशक्ति सभी ने इसको लेकर भारी उत्साह है। आयोजन के लिए सामाजिक व धार्मिक बैठकों का दौर जारी है । इसके साथ ही संस्था के सभी सदस्य हर वर्ग को इस आयोजन में आने का विशेष अनुरोध कर रहे हैं।

संस्था के सचिव गौरव अग्रवाल और प्रितेश चावला ने बताया कि आदरणीय दीदी साध्वी ऋतंभरा जी की ऐतिहासिक सभा का लाभ समाज के हर वर्ग को मिले इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां जोरों शोरों से जारी है और इसी के तहत आज सभी सदस्य शहर के व्यापारियों को निमंत्रण देने और अनुरोध करने निकले हैं कि वे इस धर्म सभा का लाभ जरूर लें और सपरिवार इस आयोजन में पधारे।

इस अवसर पर प्रहलाद काबरा, जिला महामंत्री विजय अटवाल गौरव अग्रवाल, प्रितेश चावला, राम कोटवानी, प्रकाश सिसोदिया, विजय सुराना, नरेश चंदवानी, दिलीप ग्वाला, बंटी चौहान, कमलेश सिसौदिया, हिम्मत जी डांगी पार्षद विक्रम भेरवे कपिल भंडारी पुष्पेंद्र भावसार अर्जुन डाबर, हेमन्त शर्मा एवं महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री सुषमा आर्य, जिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता, नम्रता चावला, पुष्पा भंडारी रानू भावसार, प्रीति रोखले, सुनीता भावसार सहित आदि सदस्य उपस्थित थे।

Related Post