MP में अप्रैल-मई में इन पदों के लिए होंगी 8 भर्ती परीक्षाएं, देखिए पूरी लिस्ट

NEEMUCH HEADLINES February 8, 2022, 9:51 am Technology

भोपाल। कोरोना की वजह से लंबे समय से अटकी हुईं भर्ती परीक्षाएं अब शुरू हो गई हैं. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) अप्रैल-मई में 8 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा. इन परीक्षाओं में साढ़े 8 लाख के करीब अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

गौरतलब है कि हाल में पीईबी ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की थी. पीईबी अब अप्रैल-मई में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी में जुटा है। बता दें कि इसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी परीक्षाएं शामिल हैं. स्टोनेग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के अलावा सब इंजीनियर और अन्य पदों के लिए भी परीक्षाएं आयोजित की जाएगी.

इनके प्रवेश पत्र परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इनका आयोजन किया जाएगा.

अप्रैल में होने वाली परीक्षाएं :-

समूह – 2 उपसमूह – 1 के अंतर्गत ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी के लिए परीक्षा. समूह – 4, सहायक ग्रेड – 3, स्टेनोटाइपिस्ट, . स्टेनोग्राफर, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आयोजित होगी भर्ती परीक्षा. समूह – 3, उपयंत्री भर्ती परीक्षा. समूह – 1 और उपसमूह – 1 के अंतर्गत जिला प्रबंधक (कृषि) और अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

मई में होने वाली परीक्षाएं :-

समूह – 2 उप समूह – 2 कनिष्ठ लेखा अधिकारी अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा. समूह – 1 उप समूह – 3 हॉउस कीपर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर, कार्यक्रम प्रबंधक बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन एवं रोजगार एवं अन्य पदों की परीक्षा कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. समूह -2 उप समूह – 3 सहायक लोक विश्लेषक / रसायनज्ञ-2 व अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Related Post