लगातार गिर रहे हैं चांदी के भाव, सोना हुआ महंगा, जानिए बजट के बाद सोने और चांदी लेटेस्ट भाव

NEEMUCH HEADLINES February 1, 2022, 4:47 pm Technology

पिछले कई दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. लेकिन चांदी का भाव सस्ता होता जा रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार 1 फरवरी 2022 के रेट जारी कर दिए हैं.

आज सुबह जारी किए गए रेट के मुताबिक, सोना एक बार फिर महंगा होकर 48 हज़ार के करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी एक बार फिर सस्ती होकर 61 हज़ार के नीचे पहुंच गई है. ऐसे में अगर आप आज सोना चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज के लेटेस्ट रेट यहां देख लें.1 फरवरी की सुबह 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 142 रुपये का उछाल आया है. इसी के साथ दस ग्राम सोने आज 47976 रुपये का हो गया है. जो बीते कारोबारी दिन 47834 रुपये का था. वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी 105 रुपये सस्ती हुई है.

इसी के साथ एक किलो चांदी की कीमत 60969 रुपये हो गई है. जो सोमवार को 61074 रुपये की थी.

आज का सोना-चांदी का भाव :-

सोने-चांदी की कीमतें दिन में रोजाना दो बारी अपडेट की जाती हैं. आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47784 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43946 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 35982 रुपये है. वहीं, 585 शुद्धता वाले सोने का दाम बढ़कर 28066 रुपये पहुंच गया है.

Related Post