Latest News

कोविड पॉजिटिव मरीजों को किया जा रहा है मेडीसिन कीट का वितरण, वर्तमान में जिले में 32 लोग हुए कोविड से स्वस्थ

NEEMUCH HEADLINES January 31, 2022, 8:15 pm Technology

नीमच। जिले में कोविड से बचाव व सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। कोविड सेम्पल की जाँच रिपोर्ट आते ही मोबाईल मेडिकल यूनिट तत्काल संबंधित कोविड पोजिटिव व्यक्ति को मेडिसि‍न किट उपलब्ध करा रही है।

आवश्यक जाँच, ऑक्सीजन सेचुरेशन श्वास दर, बुखार की जाँच व अन्य डाइग्नोसिस कर के कोविड पॉजिटिव को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन मेडिसन किट उपलब्ध करा रही है। 30 जनवरी को नीमच जिले में 979 कोविड सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे 51 पोजिटिव आये है। जिसमे नीमच शहर के 11, नीमच ग्रामीण के 9, मनासा के 18 और जावद ब्लाक के 13 पॉजिटिव है।

प्रतिदिन जिला चिकित्सालय सहित मनासा, जावद, सिंगोली, जीरन, रामपुरा आदि शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओ पर कोविड जाँच के लिए सेम्पल कलेक्शन जारी है। प्रतिदिन लगभग 900 से एक हजार लोगो के सेम्पल कलेक्शन किये जाकर लेब में भेज जा रहे है एवं तय समय में रिपोर्ट दी जा रही है।

जिले में तीनों विकासखंड में मिलकर 31 जनवरी की स्थिति में 458 एक्टिव कोविड प्रकरण है, जो अधिकांशतःहोम आइसोलेट है। राज्य शासन व जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रोटोकोल से होम आइसोलेट व्यक्ति को जिला कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर ई-दक्ष केन्द्र नीमच द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल यूनिट संबंधित व्यक्ति के घर जाकर मेडिसिन कीट उपलब्ध करा रही है और होम आइसोलेशन में रहने के आवश्यक दिशा निर्देश के पम्पलेट भी दिए जा रहे है। 30 जनवरी को होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति जिन्हें 14 दिन तक बिना लक्षण या सामान्य लक्षण होने पर मेडिसिन का सेवन कर 32 व्यक्ति कोविड संक्रमण से स्वस्थ हुए है।

जिला प्रशासन के दल द्वारा पॉजिटिव व्यक्ति के घर माइक्रो कंटेंमेंट बनाये जा रहे है, ताकि अन्य व्यक्ति घर पर न जाये और संक्रमण न फेल सके। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने सभी जिलेवासियों से अपील की है, कि कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्‍य करें। मास्क पहने, दूरी बनाकर रहे, हाथो को धोते रहे एवं वेक्सीन के दोनों डोज जरुर लगवा लें। फ्रंट लाईन वर्कर, हेल्थ केयर वर्कर एवं 60 से अधिक आयु वर्ग के नागरिक अपना बूस्टर डोज भी लगवाये।

Related Post