नीमच। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच, जावद एवं मनासा को निर्देश दिए है, कि सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद करवाना सुनिश्चित करें।
कोविड के मरिजों जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है, सुनिश्चित किया जाये की उनको यथासमय दवाईयों की कीट मिले व अनिवार्य रूप से संबंधित व्यक्ति, मरीज से कन्ट्रोल सेंटर के माध्यम से दो बार बात की जायें। फरवरी माह को स्वच्छता का महीना घोषित किया गया है, अतः स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु सभीनगर पालिका परिषद में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुनिश्चित करेगें कि उक्त संबंध मे नियमानुसार तैयारियां की जाए व जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं आदि का सहयोग भी लिया जाए।
सीएम किसान एवं पीएम किसान सम्मान निधि का जो अंतर शेष है, उसका वेरिफिकेशन फरवरी माह में पूर्ण किया जाए। गिरदावरी का कार्य भी समय सीमा में पूर्ण कराया जाए। कोविड से मृत्यु पर 50 हजार रुपये की अनुदान राशि के सभी प्रकरण पूर्ण कर लिए जाए। सभी ग्राम पंचायतों एवं गांवों में आयुष्मान भारत के पंजीयन 100% प्रतिशत पूर्ण किए जाये। कलेक्टर अग्रवाल ने निर्देश दिए, कि धारणाधिकार के समस्त प्रकरण की जांच कर जनवरी माह के अंत तक कलेक्टर न्यायालय में अनिवार्य रूप से प्रकरण प्रस्तुत किये जाए।
मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना की प्रारंभिक जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाकर विस्तृत जाँच कर आवासहीन परिवारों की सूची 15 फरवरी तक तैयार कर नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। राजस्व पखवाड़े अन्तर्गत जिन सर्वे कमांकों में कार्यवाही, सुधार कार्य नहीं हो पाने के संबंध में विस्तृत व स्पष्ट प्रतिवेदन समस्त तहसीलदार कलेक्टर कार्यालय में तत्काल प्रस्तुत करे।
भूमि आवंटन के जो प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) स्तर पर लंबित है उन्हें आगामी 3 दिवस अर्थात् 4 फरवरी तक अनिवार्य रूप से कलेक्टर न्यायालय में प्रेषित करे व अन्य प्रकरणों का निराकरण भी समय सीमा में किया जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि ठंड के समय में कोई भी व्यक्ति सड़क पर न सोए व सामूहिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था नगरपालिका के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए है, कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अपनी टीम के माध्यम से पूर्ण हो चुके जल जीवन मिशन के कार्यों का भौतिक सत्यापन करें। घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड जातियों का ग्रामवार सर्वे 15 फरवरी तक पूर्ण कर व जातियों का चिन्हांकन कर उनका जाति प्रमाण पत्र जारी करेगें। समस्त फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर एवं पूरे सरकारी अमले का टीकाकरण का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। पब्लिक एसेट मैनेजमेंट हेतु परिसंपत्तियों का चिन्हांकन 8 फरवरी तक पूर्ण करें। अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछड़ा वर्ग के सभी छात्रावासों का गहन निरीक्षण किया जाए।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के क्षेत्रान्तर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल आदि) का निरीक्षण नियमित रुप से करें। सभी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया जाए व उक्त दुकानों के स्टॉक का सत्यापन व मशीन द्वारा पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया जाए।