इस बाइक के आते ही बढ़ी Royal Enfield Himalayan की टेंशन, किसी रास्ते से नहीं डरती, Yezdi Motorcycle ने भारत में 3 नए प्रोडक्ट के साथ की वापसी

NEEMUCH HEADLINES January 18, 2022, 10:25 am Technology

नई दिल्ली। क्लासिक लेजेंड्स ने जावा और बीएसए मोटरसाइकिल ब्रांड्स की वापसी के साथ ही एक और आईकॉनिक ब्रांड Yezdi की वापसी भारत में की है. कंपनी ने तीन नई मोटरसाइकिल येज्डी रोड्स्टर, स्क्रैंबलर और एडवेंचर भारतीय बाजार में लॉन्च की हैं जिनमें से एडवेंचर मोटरसाइकिल के बारे में हम आपको इस खबर में बता रहे हैं. ये ऑफ-रोड के लिए बनाई गई मोटरसाइकिल है और इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमायन से शुरू हो गया है.

बतौर एडवेंचर बाइक इसके अगले हिस्से में 21-इंच का पहिया दिया गया है, वहीं पिछला हिस्सा 17-इंच व्हील के साथ आया है।

पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल :-

फीचर्स की बात करें तो यहां पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल मिला है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स के साथ आता है. दिखने में ये नई मोटरसाइकिल काफी कुछ हिमालयन जैसी दिखती है. बाइक की हाइट 815 मिमी है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिमी रखा गया है.

कंपनी ने इसके पिछले हिस्से में एलईडी टेललाइट लगाया है जो इंडिकेटर्स से जुड़ा हुआ है. दिखने में येज्डी की एडवेंचर एक धांसू बाइक है और जरूरत के हिसाब से इसे कस्टमाइज भी करवाया जा सकता है।

अगले पहिये में 320 मिमी और पिछले 240 मिमी के डिस्क ब्रेक्स :-

येज्डी एडवेंचर के अगले पहिये में 320 मिमी और पिछले में 240 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, इसके साथ ही ये ना सिर्फ डुअल-चैनल एबीएस के साथ आती है, बल्कि यहां एबीएस के लिए तीन सेटिंग दी गई हैं जिनमें रोड, रेन और ऑफ-रोड शामिल हैं. इंजन वही 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल-सिलेंडर है जो 30.2 बीएचपी ताकत और 29.9 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. एडवेंचर बाइक को तीन रंगों में उपलब्ध कराया गया है जिनमें ब्लैक, सिल्वर और केमो शामिल हैं. दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 2.09 लाख रुपये है।

Related Post