Latest News

सोने-चांदी के दाम में आई ये गिरावट, जानें क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट?

NEEMUCH HEADLINES January 4, 2022, 8:02 am Technology

भोपाल। न्यू ईयर के बाद अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. सोने की कीमत में पिछले दो दिनों से किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं आया है. ऐसे में अगर आप सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. कल की अपेक्षा आज सोने के दाम में अब तक कोई अंतर नहीं आया है.

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले 2 दिन से सोने के भाव वही है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार भोपाल मे 24 कैरेट सोने की कीमत 48,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. हालांकि शाम तक इसमें बदलाव आ सकता है।

22 कैरेट सोने के दाम :-

भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम (22K Gold Price) में भी कोई बदलाव नहीं आया है. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 46,620 रुपये है. भोपाल में 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड के दाम स्थिरता आई है।

चांदी के दाम :-

चांदी के दामों में भी कोई बदलाव नहीं आया हैं. कल भी चांदी के दाम कम ₹₹ 66,600 बिक रही थी .और चांदी आज भी ₹ 66,600 रुपये प्रति किलो बिकेगी।

22 और 24 कैरेट में अंतर :-

ज्वैलरी के लिए ज्यादातर 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का इस्तेमाल अधिक होता है. सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. आपके लिए अच्छा होगा यदि आप सोने का कोई भी आभूषण खरीदते हैं तो हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें।

कैरेट जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही खरा होगा. 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

Related Post