Oppo A95 : ओप्पो का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

Neemuch Headlines November 19, 2021, 8:17 am Technology

Oppo ने A95 को लांच कर दिया है।

फिलहाल Oppo A95 को मलेशिया में लांच किया गया है। हालांकि कंपनी इसे भारत में भी जल्द ही लांच करेगी। Oppo A95 के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले इकलौते वेरिएंट की कीमत MYR 1,099 (लगभग 19,600 रुपए) है। फोन Starry Black और Rainbow Silver रंगों में मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो Oppo A95 एक मिड-रेंज फोन है।

इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 11-बेस्ड ColorOS 11.1 पर रन करता है और अभी तक एंड्रॉयड 12 अपडेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Oppo A95 में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले में एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट है और इसके अंदर 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। पीछे की ओर Oppo A95 ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल सेंसर, 2-मेगापिक्सल बोकेह सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। कैमरों के साथ एक एलईडी फ्लैश भी है।

Oppo A95 में 5000mAh की बैटरी है और यह बंडल किए गए चार्जर का उपयोग करके 33W VOOC फ्लैश चार्ज तकनीक का सपोर्ट करता है।

फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है।

Related Post