Latest News

सोने में 271 रुपए की गिरावट, चांदी 687 रुपए लुढ़की

Neemuch Headlines October 29, 2021, 6:35 pm Technology

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 271 रुपए की गिरावट के साथ 46,887 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,158 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 687 रुपए की गिरावट के साथ 63,210 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 63,897 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी 23.89 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, अमेरिका के जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत शुक्रवार को 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस रही।

उन्होंने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख से मूल्यवान धातु की कीमत पर दबाव रहा।

Related Post