आकाशीय बिजली गिरने से बांसवाड़ा राजस्थान के आदिवासी मजदूर की जीरन में मौत

विकास सुथार October 2, 2021, 8:56 pm Technology

जीरन। जीरन में बांसवाड़ा राजस्थान के मजदूर यहां मजदूरी का कार्य करने काफी संख्या में आए हुए हैं। हमेशा की तरह आज भी वह मजदूरी करने के लिए खेतों में गए हुए थे। लेकिन अचानक आई बारिश के साथ बिजली गिरने से एक 54 वर्ष आदिवासी मजदूर की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मजदुर मूलतः बांसवाड़ा राजस्थान का निवासी था। बिजली गिरने से युवक अचेत हो गया और मोके पर ही उसकी मौत हो गई।

Related Post