Latest News

चांदी में भारी गिरावट, सोना भी लुढ़का

Neemuch Headlines September 30, 2021, 8:20 pm Technology

नई दिल्‍ली। त्यौहारों से पहले सर्राफा बाजार में चांदी के भाव में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को चांदी 1613 रुपए कमजोर होकर 58239 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

वहीं दूसरी ओर सोना भी 279 रुपए टूटकर 45959 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। खबरों के अनुसार, त्‍योहारी सीजन के पहले सोने और चांदी में इस गिरावट को ​एक्सपर्ट निवेश का सही समय बता रहे हैं। मौजूदा समय में सोने और चांदी दोनों पर कुछ वजहों से दबाव बना है। दिवाली तक सोने और चांदी की डिमांड मजबूत रहती है, जिसका फायदा निवेशकों को मिल सकता है।

गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिवस पर सोना 46238 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 59852 प्रति किलो के स्‍तर बंद हुई थी।

Related Post