Latest News

ज्ञानोदय महाविद्यालय कनावटी में नई शिक्षा नीति पर सेमिनार संपन्न

Neemuch Headlines September 27, 2021, 2:12 pm Technology

नीमच। नई शिक्षा नीति छात्र को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं सिखाएगी बल्कि व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से उसे स्वावलंबी एवं उद्यमी भी बनाएगी| नई शिक्षा नीति भारत की प्राचीन परंपरागत ज्ञान पर आधारित है तथा मातृभाषा में शिक्षण देकर बच्चे के व्यक्तित्व का विकास भी करेगी। उक्त उद्गार ज्ञानोदय महाविद्यालय में आयोजित एक संगोष्ठी में शिक्षा संस्कृति न्यास के प्रांत संयोजक डॉ राकेश दण्ड ने व्यक्त किए | संगोष्ठी में शिक्षा संस्कृति न्यास के संभागीय संयोजक डॉ राधा मोहन शुक्ला ने नई शिक्षा नीति पर पीपीटी के माध्यम से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को महाविद्यालय स्तर पर लागू करने से इसका लाभ छात्रों को मिलेगा | उन्होंने स्नातक पाठ्यक्रम की संरचना के साथ नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला। सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के डबकरा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि इस शिक्षा नीति में गांधी जी के विचारों का समावेश भी है, यह शिक्षा नीति हैंड, हेड और हार्ट के सूत्र पर आधारित होकर हमें अपनी संस्कृति से जोड़ती है तथा व्यावसायिक क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालकवि बैरागी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र शक्तावत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कारण समाज में बहुत बड़ा बदलाव होगा, हम शिक्षा के मूल लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे | कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भाग लेकर नई शिक्षा नीति पर अपने सार्थक विचार प्रस्तुत किए | कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रो. आशा सोनी ने माँ सरस्वती की वंदना से किया | अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य ने प्रतीक चिन्ह देकर किया | कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. विनीता डावर ने किया तथा आभार प्रो गुणवंत पाटीदार ने माना

Related Post