Latest News

रीट परीक्षा को लेकर गहलोत सरकार ने कैंडिडेट्स के लिए निशुल्क की मेट्रो

Neemuch Headlines September 25, 2021, 8:08 pm Technology

जयपुर. रीट परीक्षा 2021 में शामिल होने जयपुर पहुंच रहे विद्यार्थोयों के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेट्रो सुविधा मु निशुल्क कर दिया है. जिसके चलते रीट परीक्षार्थी आसानी से अपने परीक्षा केंद्र जा सकते है. अभ्यर्थियों के लिए मेट्रो सुविधा 25 और 26 सितंबर को मुफ्त रहेगी. मेट्रो क निशुक्ल रहेक टाइमिंग सुबह 5.20 ओर रात्रि 11.59 तक रहेगी.

गहलोत सरकार ने यह सुविधा अभ्यर्थियों के केंद्र तक आसानी से पहुंच जाने के उद्देश्य से किया है. जयपुर मेट्रो को सेवा को निशुल्क करने के साथ ही राजस्थान सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज के साथ ही निजी बसों में भी यात्रा फ्री कर दिया है. जिससे अभ्यर्थियों को अपने केंद्र तक पहुंचें में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इतना ही नहीं भारतीय रेलवे रीट परीक्षार्थियों के लिए स्पेशन ट्रैन भी चलंने जा रही है. साथ ही वह इन ट्रेनों की डब्बो को भी बढ़ा रही है. जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने 42 ट्रेन का विस्तार किया है. इसके साथ ही सीएम गहलोत से परीक्षार्थियों से निवेदन किया है कि रीट परीक्षा के लिए पेपर नकल करवाने, पेपर पास करवाने के झांसे में ना आए. अगर कोई भी आपको इस तरह के झांसे लेने की कोशिश करे तो पुलिस को सूचित करे. साथ ही उन्होंने परीक्षा केंद्र वाले शहरों में जनता से अभ्यर्थियों की सहायता करने की अपील की है. सभी अभ्यर्थी एक दिन पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे.

Related Post