Latest News

कमजोर मांग से चांदी में गिरावट, सोने के दाम भी हुए कम

Neemuch Headlines September 9, 2021, 7:52 pm Technology

नई दिल्ली। कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया, जिससे कारोबार में बृहस्पतिवार को चांदी की कीमत 92 रुपए की गिरावट के साथ 64,091 रुपए प्रति किलो रह गई।

वहीं दूसरी ओर कमजोर मांग के बीच बृहस्पतिवार को सोने का भाव 102 रुपए की गिरावट के साथ 47,105 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 92 रुपए यानी 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,091 रुपए प्रति किलो रह गया। इस अनुबंध में 10,278 लॉट के लिए सौदे किए गए। हालांकि वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 24.13 डॉलर प्रति औंस हो गया। वहीं दूसरी ओर कमजोर मांग के बीच बृहस्पतिवार को सोने का भाव 102 रुपए की गिरावट के साथ 47,105 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 102 रुपए यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,105 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 5,003 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से कीमतों में गिरावट आई। दूसरी ओर, वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795.70 डॉलर प्रति औंस हो गई।

Related Post