Latest News

अयोध्या में राम लला के दर्शन करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

Neemuch headlines August 27, 2021, 7:08 pm Technology

अयोध्या। रामनाथ कोविंद भारत के पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे, जो अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद 29 अगस्त को स्पेशल ट्रेन से रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या पहुंचकर राष्ट्रपति कोविंद श्रीराम जन्मभूमि जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे, साथ ही रामजन्मभूमि में चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखेंगे। वे इस दौरान कनक भवन व हनुमान गढ़ी भी जाएंगे। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाकात कर राम मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी भी ले सकते हैं। राष्ट्रपति कोविंद 29 अगस्त को लखनऊ से स्पेशल ट्रेन से प्रातः 9 बजे अयोध्या के लिए रवाना होंगे और 135 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। वे अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार दर्शन-पूजन व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Related Post