Latest News

लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ डीजल, 20 पैसे घटे दाम

Neemuch headlines August 19, 2021, 12:18 pm Technology

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जारी गिरावट के कारण गुरुवार को लगातार दसरे दिन देश में डीज़ल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया जबकि पेट्रोल की कीमत 32वें दिन स्थिर रही। मंगलवार को भी 4 महीने बाद डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी।

दिल्ली में गुरूवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.84 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा, वहीं डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 89.47 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।

तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल 20पैसे सस्ता होकर 89.47 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

दुनिया के कई देशों में कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट की वजह से तेल की मांग में सुधार नहीं हो पा रही है। तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है। आज कारोबार शुरू होते ही ब्रेंट क्रूड 1.20 प्रतिशत गिरकर 67.41 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 1.53 प्रतिशत उतरकर 64.46 डॉलर पर आ गया।

Related Post