नई दिल्ली। सोने के भावों में गिरावट का दौर जारी है। पिछले 2 हफ्तों में सोने के दामों में करीब 2 हजार रुपए की गिरावट आ गई है।
हालांकि शुक्रवार को इसके दामों में जरूर मामूली से तेजी आई। शुक्रवार को सोने के दाम एमसीएक्स पर 46476 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए, वहीं चांदी के भावों में भी 0.30 फीसदी की वृद्धि हो गई।
शुक्रवार को अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना एमसीएक्स पर 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,476 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया तथा
वहीं चांदी भी 0.30 फीसदी बढ़कर 62,044 पर कारोबार कर रही है। पिछले 2 हफ्तों में सोने के दाम 2 हजार तथा चांदी के दाम 6 हजार रुपए तक गिरे हैं।