सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट, सोने में गत वर्ष से 10 हजार रुपए तक घटे भाव

Neemuch headlines August 12, 2021, 7:28 pm Technology

नई दिल्ली। सोने की कीमत पिछले 4 महीनों में वर्तमान में सबसे निचले स्तर पर है। सोने के भाव में इस सप्ताह लगातार गिरावट देखने में आ रही है। 3 ट्रेडिंग सेशन में सोने का फ्यूचर्स प्राइस पिछले लगभग 1.3 प्रतिशत और सिल्वर का 1.5 प्रतिशत से अधिक गिरा है।

सोने के दाम अपने ऑल टाइम उच्चतम से 10,000 रुपए से भी अधिक गिर चुके हैं। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपए के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा था और अभी सोना सराफा बाजार में यह 46334 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है,

वहीं सितंबर का चांदी वायदा 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 62,544 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट सोने-चांदी खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। उनके मुताबिक लंबी अवधि को देखते हुए सोने को लेकर नजरिया पॉजिटिव है और इसे कीमत घटने पर खरीदना चाहिए।

Related Post