नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में आज भारत को गोल्फ, कुश्ती और भाला फेंक में पदक जीतने का मौका है। गोल्फ में अदिति अशोक, कुश्ती में बजरंग पुनिया और भाला फेंक में नीरज कुमार भारत के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।
-चौथे राउंड में अब अमेरिका की नेली कोर्डा एक नंबर पर।
-अदिति अशोक डेनमार्क की क्रिस्टीन पेडरसन, न्यूजीलैंड की लीडिया और जापान की मोने इनामी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं।
-बजरंग पूनिया दोपहर 3:15 पर पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक मैच खेलेंगे। -बजरंग को सेमीफाइनल में अजरबैजान के पहलवान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
-पुरुष भाला फेंक फाइनल में नीरज चोपड़ा का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से -नीरज को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और इस 23 वर्षीय एथलीट ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन करते हुए क्वालीफिकेशन में अपने पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंककर शान के साथ फाइनल में जगह बनाई थी।
-गोल्फ में भारत की पदक जीतने की उम्मीद -चौथे राउंड में 12 होल के बाद अदिति अशोक तीसरे नंबर चल रही हैं