शिखर धवन ने रचा इतिहास, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड

Neemuch headlines July 19, 2021, 7:55 am Technology

भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली.

टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. धवन ने अपनी कप्तानी से भी इस मैच में सभी को काफी प्रभावित किया है. धवन ने इस मैच में नाबाद 86 रन बनाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया.

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में धवन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय शिखर धवन इस मैच में अर्धशतक जड़ते हुए श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

इस सूची में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, सुरेश रैना और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे नाम शामिल हैं. सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने शिखर धवन ने 140वीं पारी में 6000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गांगुली ने 147 पारी में 6000 रन बनाए थे.

विराट कोहली ने महज 136 पारियों में 6000 रन पूरे कर लिए थे. विराट के बाद सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले शिखर धवन दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. सबसे उम्रदराज कप्तान बने धवन शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी में डेब्यू करके सबसे उम्रदराज कप्तान बन चुके हैं. उनके नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. धवन इस वक्त 35 साल 225 दिन के हैं.

इससे पहले मोहिंदर अमरनाथ 34 साल 37 दिन की उम्र में कप्तान बनाए गए थे. उन्होंने 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Related Post