Latest News

प्रेस क्लब मनासा ने दिया एसपी के नाम सीएसपी को ज्ञापन

Neemuch headlines July 1, 2021, 3:40 pm Technology

मनासा। शहर में बढ़ते क्राइम एवं नशीले पदार्थो के बारे में जब पत्रकारों दुवारा सोशल मीडिया एवं अखबारों , न्यूज ऐप्स पर गाँजा , स्मेक , अफीम , डोडाचूरा आदि मादक पदार्थो के बारे में समाचार लिखने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन हरकत में आया और उसके बाद मनासा पुलिस ने गांजा बेचने वाले अवेध कारोबारियो पर कार्यवाही करना चालू की तो उसका परिणाम यह आया कि 4 किलो गांजे का प्रकरण दर्ज हुवा। ओर अभी भी शहर में गांजे का अवेध कारोबार अनेको कारोबारो की आड़ में चालू है।

गांजे के साथ साथ शहर और तहसील में क्रिकेट सट्टा , अक्कर , घोड़ी दाना, तासपत्ति आदि अवैध सट्टे का कार्य भी बहुत फल फूल रहा है

जब प्रेस क्लब मनासा के पत्रकार साथियों दुवारा अवैध नशीले प्रदार्थो एवं सट्टे के खिलाफ एक मुहिम छेड़ी गई जिससे इन सभी अवेध काम करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया और पत्रकारों के विरुद्ध येन-केन प्रकार से झूठी शिकायते करना एवं उन्हें बदनाम करने की साजिश रचने लगे ओर प्रेस क्लब साथी नवभारत समाचार पत्र के मनासा संवादाता नरेंद्र कुशवाह के खिलाफ अ.जा.क थाना नीमच पर आवेदन दिया गया जिसमें पत्रकार साथी पर झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाए गए है

पत्रकार साथी द्वारा ऐसी कोई खबर प्रकाशित नही की गई जिससे किसी की भावना आहात हो। ऐसे झूठे आवेदन के खिलाफ प्रेस क्लब मनासा ने पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम एक आवेदन सीएसपी को दिया जिसमे जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु परिहार, कपिलसिंह चौहान, पंकज श्रीवास्तव प्रेसक्लब मनासा अध्यक्ष संजय व्यास, दिनेश सागर सेन, रामधन विजयवर्गीय, सुरेश कुमावत राकेश गुर्जर, धर्मेंद्र पाटीदार,नरेन्द्र राठौड़ , दिलीप बोराना , मंगल गोस्वामी आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Related Post