Latest News

9 जुलाई को लॉन्च होगा OPPO A93s 5G फोन, बाजार में आने से पहले ही लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Neemuch headlines June 27, 2021, 10:20 am Technology

OPPO कंपनी आने वाली 9 जुलाई को अपनी ‘ए’ सीरीज़ के तहत नया स्मार्टफोन जोड़ने जा रही है जो OPPO A93s 5G नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा। इस दिन यह मोबाइल फोन ओपो की होम मार्केट चीन में लॉन्च किया जाएगा जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में दस्तक देगा।

ओपो ए93एस 5जी फोन के लॉन्च से पहले ही इस फोन की डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई है जिसमें OPPO A93s 5G फोन की कीमत से लेकर इसकी स्पेसिफिकेशन्स तक का खुलासा हो गया है।

OPPO A93s 5G फोन का प्राइस:-

सबसे पहले ओपो फोन की कीमत की बात करें तो सामने आए लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा जिसकी कीमत 1999 युआन यानी तकरीबन 22,900 रुपये होगी। इसी तरह OPPO A93s 5G फोन के बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है जिसका प्राइस 2199 युआन (तकरीबन 25,000 रुपये) बताया गया है।

OPPO A93s 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स:-

लीक के अनुसार ओपो ए93एस 5जी फोन को पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा तथा इस फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले देखने को मिलेगी। लीक में बताया गया है कि फोन का डायमेंशन 162.9 x 74.7 x 8.42एमएम तथा वज़न 189 ग्राम होगा। वहीं इस ओपो फोन को White Peach Soda, Early Summer Light Sea और Summer Night Star River कलर में बाजार में उतारे जाने की बात सामने आई है।

OPPO A93s 5G फोन को एंडरॉयड 11 आधारित कलरओएस 11 पर लॉन्च किया जा सकता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 700 चिपसेट दिए जाने की बात कही गई है। लीक के अनुसार फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ दो 2MP सेंसर दिए जाएंगे तथा 8MP सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस ओपो फोन में 3.5एमएम जैक और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा।

ओपो ए93 5जी स्पेसिफिकेशन परफॉर्मेंस:-

आठ कोर(2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.8

गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)

स्नैपड्रैगन 480

8 जीबी रैम

डिसप्ले 6.5 इंच (16.51 सेमी)

405 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी

90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट

कैमरा

48 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा

एलईडी फ्लैश

8 एमपी फ्रंट कैमरा

बैटरी 5000 एमएएच

फास्ट चार्जिंग नॉन रिमूवेबल

Related Post