Latest News

पुनः आवेदन)-राजस्थान पटवारी, वनपाल वनरक्षक & पर्यवेक्षक के ऑनलाइन आवेदन जुलाई में शुरू होंगे |

Neemuch headlines June 26, 2021, 7:12 pm Technology

ऑनलाइन आवेदन जुलाई में शुरू होंगे, राजस्थान पटवारी सहित विभिन्न लंबित भर्तियों के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, RSMSSB द्वारा EWS श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी |

हम सभी भली-भांति जानते हैं, कि कोरोनावायरस के चलते देश में सभी बड़ी भर्तियों को कुछ समय के लिए लंबित कर दिया गया था | लेकिन अब उन सभी अभ्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर हैं, जो कि सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं | राजस्थान में Rajasthan Selection Board के द्वारा बहुत से पदों पर भर्तियां रोक दी गई थी | लेकिन अब EWS Category को फायदा देने के लिए इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से Open की जाएगी, ताकि EWS Category के उम्मीदवार भी उन भर्तियों में शामिल हो सके | अब Rajasthan Selection Board के द्वारा इन भर्तियों आवेदन की प्रक्रिया जब Re-Open की जाएगी | तो सभी उम्मीदवारों को आवेदन देने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा | आगे हम इन भर्तियों के बारे में विस्तार से जानते हैं |

बड़ी भर्तियों पर होगी आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू:-

राजस्थान सरकार के द्वारा कृषि पर्यवेक्षक और वनपाल-वनरक्षक तथा पटवारी के पदों के लिए Application Procedure फिर से रिओपन की जा रही हैं | ऐसा बताया जा रहा है, कि इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया EWS Category को लाभ पहुंचाने के लिए Re-Open की जा रही है | इन भर्तियों के तहत

Application Procedure जुलाई के पहले सप्ताह में ही रिओपन कर दी जाएगी और फिर अगले 15 दिनों तक सभी उम्मीदवार आवेदन दे सकेंगे | इसी के साथ-साथ इन भर्तियों पर पद भी बढ़ाए जाएंगे और JEN Civil Services की परीक्षा की तिथि भी अब पास आ चुकी हैं| इसी के साथ साथ राजस्थान चयन बोर्ड के पास सब समान पात्रता परीक्षा की जिम्मेदारी भी आ चुकी है | बोर्ड में इसके लिए एक प्रकोष्ठ का गठन होना है, और उस गठन में सरकार को नई नियुक्तियां भी करनी हैं |

वैसे तो अभी इसमें कुछ समय लग रहा हैं, तब तक Rajasthan Selection Board के द्वारा अपनी लंबित भर्तियों का काम भी पूरा कर लिया जाएगा, ताकि फिर उसके सामान पात्रता परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से की जा सकें |

राजस्थान में भर्तियों की स्थिति ?:-

राजस्थान पटवारी भर्ती राजस्थान में 4421 पदों के लिए Patwari की भर्तियां निकाली गई थी | जिसमें अब तक 13.49 लाख आवेदन पहले ही आ चुके हैं | Application Procedure जब Re-Open की जाएगी, तो उसमें आवेदकों की संख्या भी बढ़ेगी ।

इसीलिए पटवारी भर्ती के पदों पर भी अब संख्या 5000 से ऊपर जा सकती हैं, क्योंकि इस भर्ती में भी district wise posts की गणना का काम अब नए सिरे से चल रहा हैं |

वनरक्षक वनपाल:-

वनरक्षक वनपाल भर्ती के पदों पर 1124 भर्तियां निकाली गई थी और इन भर्तियों के लिए अब तक 18 लाख आवेदन पहले ही आ चुके है |

इन भर्तियों में 87 पद वनपाल के लिए हैं, जिसमें करीब 4 लाख आवेदन आए हैं और वनरक्षक के पदों पर 1041 भर्तियां निकाली गई हैं | जिसमें अब तक करीब 14 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं ।

अब यह भी बताया जा रहा है कि, जब आवेदन की प्रक्रिया Re-Open की जाएगी, तो आवेदकों की संख्या 20 लाख से भी पार जा सकती हैं |

पर्यवेक्षक:-

कृषि पर्यवेक्षक भर्ती में 882 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं | इन भर्तियों पर अब तक 1.5 लाख आवेदन आ चुके हैं और जब आवेदन की प्रक्रिया Re-Open की जाएगी, तो उसके पश्चात आवेदकों की संख्या बढ़ भी सकती हैं | Rajasthan

JEN Bharti:-

इन भर्तियों पर भी अभी नई तिथि घोषित होनी हैं, इसमें कुल 533 पदों के लिए अब तक 58 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है । वैसे तो इन पदों पर भर्तियों की परीक्षा 6 दिसंबर को हुई थी, लेकिन Paper Out होने के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई थीं | इसके पश्चात यह परीक्षा 12 जून को होनी थी, लेकिन देश में बढ़ते कोरोनावायरस के कारण यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी | लेकिन अब जुलाई के पहले सप्ताह में इस परीक्षा की नई तिथि का ऐलान किया जाएगा |

Related Post