Latest News

OnePlus का अफोर्डेबल स्मार्टफोन Nord CE 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Neemuch headlines June 11, 2021, 8:42 am Technology

OnePlus ने भारत में OnePlus Nord CE 5G लॉन्च कर दिया है. इसे तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया गया है.

OnePlus Nord CE 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होगी. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है,

जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत 27,999 रुपये है .

OnePlus Nord CE 5G की बिक्री 16 जून से शुरू होगी. इसे वन प्लस की वेबसाइट सहित ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. रेड केबल क्लब यूजर्स के लिए इसकी प्री बुकिंग शुक्रवार से ही शुरू हो रही है. कंपनी ने विजय सेल्स के साथ भी पार्टनर्शिप की है यानी ऑफलाइन रिटेलर विजय सेल्स से भी इसे खरीदा जा सकेगा.

OnePlus के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक का भी ऑफर है. अब बात करते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की.

OnePlus Nord CE 5G में 6.43 इंच की एमोलेड डुस्प्ले दी गई है जिसका रिज्योलुशन 1080X2400 पिक्स्ल है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है और रिफ्रेश रेट 90Hz है.

OnePlus Nord CE 5G में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ Adreno 619 GPU दिया गया है.

OnePlus Nord CE 5G में फोटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है. इसके साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर भी दिया गया है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है, जबकि 2 मेगापिक्लस का एक मोनो लेंस दिया गया है.

OnePlus Nord CE 5G में Android 11 बेस्ड Oxygen OS 11 दिया गया है. फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Related Post