जीरन। जीरन जहाँ जोश और जज्बा हो तो वह उम्र देखता है ना कठिनाई जहाँ कोरोना काल मे विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है व दे रहे है वही जीरन में चल रहे वेक्सिनेशन सेंटर पर जीरन के आदर्श स्पोर्ट्स क्लब ने अपनी भूमिका मानव हित मे निभाने का निश्चिय किया है इन युवाओं ने व आज से ही जन सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया है। वह सेंटर पर कोरोना वैक्सीन लगने के बाद होने वाले फीवर(बुखार) को ध्यान में रखते पूर्व में हॉस्पिटल द्वारा पेरासिटामोल टैबलेट दी जा रही थी परंतु पिछले कुछ दिनों से दवाई नही दिए जाने की जानकारी मिलते ही इन युवाओं ने अपने फुटबॉल क्लब से कुछ निजी राशि निकाल कर सार्थक हित मे सहयोग हेतु गोलियां मेडिकल से खरीदकर वेक्सिन लगावें वालो युवा व पुरुषों व महिलाओं को वितरित की ही इन युवाओं का सामाजिक कर्तव्य कई लोगो के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा। व इस मानवियता के कार्य के लिये प्रशंसा की है।