Latest News

आसपुरा हनुमान मंदिर पर हुआ हवन अग्नि लौ में दिखा चमत्कारी दृश्य, भक्त आखिर क्या बोले पढ़े पूरी खबर

विनोद सांवला May 22, 2021, 6:40 pm Technology

हरवार। नीमच जिले के समीपस्थ ग्राम आसपुरा मैं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामवासियों ने गांव के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर आस्था श्रद्धा पूर्वक हनुमान जी को चोला चढ़ाकर विधि विधान से हवन किया। चमत्कारी महावीर मंदिर परिसर में मंत्रोचार के साथ हवन की आहुतियां शुरू हुई वही गांव के कई भक्तजन इस हवन में मौजूद रहे। इस दौरान एक दृश्य दिखाई दिया इसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गए। दरअसल हवन के दौरान उठने वाली अग्नि से अदृश्य शक्ति हनुमान जी के चित्र की आकृति को आसानी से देखा जा सकता है। हवन अग्निकुंड पर लो में पूरा दृश्य नजर आ रहा है हनुमान जी का यह दृश्य देखकर हवन कर रहे भक्तों ने हनुमान जी की जय जयकार शुरू की।

Related Post