Latest News

महामारी से बचने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा सेवाभारती पड़दा ने हवन कर पुरे गाव में हवन का धुँआ किया

Neemuch headlines May 15, 2021, 6:07 pm Technology

पड़दा। जहा कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि पुर्ण रूप से संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे है। साथ ही लाकडाउन जेसे कदम उठाकर आम जन के स्वास्थ प्रति सजग है, वही ग्रामीणों क्षैत्र मे भी आम जनता कोविंड 19 के नियम पालन करते हुए मास्क, शोसल डिस्टेंसिग का पालन कर, कोरोना संक्रमण को नष्ट करने के लिऐ धार्मिक आस्था के साथ देवताओं के बताऐ गए मार्ग को अपना रहे है। मनासा तहसील के ग्राम पड़दा में खेडा देवत पुजन, हनुमान मंदिर पर जल अभिषेक आदि कार्य धर्म के प्रति आस्था के साथ गाव में किए जा रहै।

आज गाव मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा सेवा भारती के कार्यकताओं द्वारा चांपाखेड़ा बालाजी मंदिर से प्रात 8 बजे हवनकर बालटीओ मे धुप प्रजलीत हवन समिधि, घी कपूर, आदि सामग्री से धुआ, रहीत, पुरे गांव मे गली, मोहल्ले, घर घर जाकर हवन सामग्री धुआ प्रजलन से कोरोना रोग को भगाने का कार्य स्थानीय युवाओ द्वारा किया जा रहा है। पुरे गाव के भ्रमण पश्चात समापन खेड़ापति बालाजी मंदिर पर किया गया। जिसमें ग्रामवासीयो ने मिल कर पूरा सहयोग किया।

Related Post