Latest News

ग्राम बावडा के युवा बाल्टियों में हवन का धुँआ कर पुरे गाव में महामारी भागने का कर रहे जतन

मंगल गोस्वामी May 13, 2021, 7:53 pm Technology

मनासा। जहा कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधि पुर्ण जोर संक्रमण को रोकने का लाक डाउन जेसे कदम उठाकर आम जन के स्वास्थ प्रति सजग है, वही ग्रामीणों क्षैत्र मे भी आम जनता कोविंड 19 के नियम पालन के साथ मास्क, सोश्यल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण को नष्ट करने के लिऐ धार्मिक आस्था के साथ देवताओं के बताऐ गए मार्ग को अपनाते हुए खेडा देवत पुजन, हनुमान मंदिर पर जल अभिषेक, आदि कार्य धर्म के प्रति आस्था के साथ गांव गाव किए जा रहे है। वही गाव बावडा मे तीन दिनों से नागेश्वर मंदिर से प्रात 8 बजे से पहले, पांच बालटीओ मे धुप प्रजलीत हवन सामग्री ,घी कपूर, आदि सामग्री,से धुआ, रहीत, पुरे गांव मे गली, मोहल्ले, घर घर जाकर हवन सामग्री धुआ प्रजलन से रोग,कोरोना भगाने का युवा निरंतर तीन दिनों से इस काम को करते आ रहे!

 गाव के वरिष्ठ नागरिक ओमप्रकाश पाटीदार (पटेल), बाबुलाल पाटीदार, श्याम लाल खाती, राजमल खाती, सुरेश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, के साथ सक्रिय युवा योगेश पाटीदार, कन्हैयालाल खाती, जितेन्द्र पाटीदार, राहुल दास, विकास पाटीदार, मुकेश खाती, शैलेन्द्र पाटीदार, संदीप, अनिल खाती, विकास खाती,कमलेश सेन, हिम्मत पाटीदार, आदि समस्त धर्म प्रेमी ग्रामवासीयो,ने मिल कर कोरोना वैश्विक महामारी को भगाने का जतन किया, जा रहा है।

Related Post