Latest News

6,000mAh बैटरी वाले Infinix Hot 10S की भारत में लॉन्चिंग का हुआ ऐलान, जानिए स्पेसिफिकेशन

Neemuch headlines May 4, 2021, 9:21 am Technology

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने कुछ समय पहले Infinix Hot 10S को इंडोनेशिया में पेश किया था। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। हालांकि, इस डिवाइस लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, एचडी डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी मिलेगी।

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन को मई के अगले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन स्मूथ डिस्प्ले, क्लासी डिजाइन, हाई-गेमिंग परफॉर्मेंस और सूपीरियर कैमरा के साथ आएगा।

Infinix Hot 10S की स्पेसिफिकेशन :-

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6.82 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और सैम्पलिंग रेट 180Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ Cortex-A75 और six A55 कोर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में दमदार स्पीकर्स का सपोर्ट मिलेगा।

कैमरा:-

कंपनी ने इनफिनिक्स हॉट 10एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस मौजूद है। इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा नाइटस्केप जैसे लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट करता है। यूजर्स इसके जरिए 1080p में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

अन्य फीचर्स:-

इनफिनिक्स हॉट 10एस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जबकि इसके NFC वेरिएंट में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4G VoLTE, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix Hot 10S की कीमत :-

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन NFC और नॉन-NFC वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके नॉन-एनएफसी (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 130 डॉलर (करीब 9,700 रुपये) और एनएफसी (4GB रैम + 128GB स्टोरेज) वेरिएंट की कीमत 120 डॉलर (करीब 9,000 रुपये) है। उम्मीद है कि इस फोन की भारत में शुरुआती कीमत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच रखी जाएगी।

Related Post