Latest News

Bajaj ने लॉन्च कर दिया यूथ की चहेती इस जबरदस्त बाइक का नया एडिशन, जाने खूबियां

Neemuch headlines April 28, 2021, 8:48 am Technology

नई दिल्ली। देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बाजार में यूथ की चहेती बाइक पल्सर (Pulsar) का नया एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एडिशन का नाम को डैगर एज (Dagger Edge) नाम दिया है। दिलचस्प बात ये है कि ये एडिशन किसी मॉडल की बजाय

पल्सर लाइनअप में Pulsar 150, Pulsar 180 और Pulsar 220F के लिए उतारा गया है।

डैगर एज एडिशन में कंपनी ने नए एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ अपडेटेड ग्राफिक्स को भी पेश किया है। इसके अलावा किसी और मोर्चे पर बजाज ने पल्सर के इस नए एडिशन में कोई और बदलाव नहीं किए हैं। यदि इस एडिशन की कीमतों की बात करें तो Bajaj ने

Pulsar 150 के लिए 1,01,818 रुपये, Pulsar 150 Twin-Disc के लिए 1,04,819 रुपये, Pulsar 180 के लिए 1,09,651 रुपये और Pulsar 220F के लिए 1,28,250 रुपये तय की है।

यदि अलग-अलग मॉडल के लिहाज से बात करें तो Bajaj ने Pulsar 150 Dagger Edge एडिशन को दो रंगों- मेट कलर स्कीम पर्ल व्हाइट और सफायर ब्लू में पेश किया है। मौजूदा मॉडल की ही तरह इस एडिशन में भी 149.5cc का फोर-स्ट्रोक इंजन मिलता है जो 8,500 आरपीएम पर 13.8bhp की अधिकतम पॉवर के साथ 6500 rpm पर अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

वहीं, अगर बात करें Pulsar 180 Dagger Edge एडिशन की तो इस बाइक को पर्ल व्हाइट, वॉल्केनिक रेड और स्पार्कल ब्लू मेट कलर में पेश किया गया है। जहां वॉल्केनिक रेड कलर के साथ व्हाइट-ब्लैक ग्राफिक्स और हाईलाइट्स मिलते हैं, वहीं स्पार्कल ब्लैक ऑप्शन में सिर्फ रेड ग्राफिक्स और हाईलाइट्स मिलते हैं। इस बाइक में भी मौजूदा मॉडल की ही तरह 178.6cc क्षमता का इंजन दिया गया है जो 8,500 rpm पर 16.8 bhp की अधिकतम पॉवर और 6500rpm पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

Pulsar 220F को पर्ल व्हाइट, वॉल्केनिक रेड, स्पार्कल ब्लू और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। इसके अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 220 cc का इंजन मिलता है जो 8500rpm पर 20.1bhp पॉवर और 7000rpm पर 18.55Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Related Post