राजस्थान से ब्रांडेड नोवा कंपनी के देसी घी केेे नाम से नकली देसी घी को ब्रांडेड कंपनी के नाम से
नीमच के व्यापारी कर रहे थे बिक्री नीमच। मंगलवार की रात्रि में कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में खाद्य एँव औषधि अधिकारी संजीव मिश्रा ने की नकली घी का काम करने वाले व्यापारी की पिकअप रुकवा कर तलाशी ली तो 15 किलो की पैकिंग के 6 डिब्बे भरकर सिंगोली रतनगढ़ भेजे जा रहे गाड़ी रोकी व तलाशी लेने पर 15, 15 किलो पैकिंग के नोवा घी के 6 डिब्बे मिले जिसकी जांच की गई तो व ब्रांडेड घी के नाम से रीपैकिंग की गई थी जिन्हें जप्त किया गया वही उनके सैंपल लेकर भोपाल लैब में भेजे गए नकली घी नीमच के आनन्द ट्रेडर्स से भेजा जा रहा था उस व्यापारी के दुकान से कई और पैकेड मिले व फिंगर चिप्स एँव मिर्ची पॉवडर भी मिला संजीव मिश्रा ने आनंद ट्रेडर्स के बंगला नम्बर 36 स्थित गोदाम को सील कर दिया वही मोके से गाड़ी चालक प्रकाश पिता फूलचंद मेघवाल निवासी सिंगोली व आनन्द कुमार एँव रामचन्द्र टेलर जमुनिया को गिरफ्तार किया इस मामले में जाँच जारी है व्यापारी केेेे अनुसार नकली घी राजस्थान से लाया जा रहा था।