Latest News

होली से पहले धांसू स्कूटर ने बाजार में दी दस्तक, कीमत भी नहीं ज्यादा, खूबियां जीत लेंगी आपका दिल

Neemuch Headlines March 27, 2021, 11:04 am Technology

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा है, जिसे पूरा करने को कंपनियां अब नए-नए वेरिएंट्स की लॉन्चिंग कर रही हैं। ऑटो कंपनियां नए-नए वाहनों को बाजार में लॉन्च कर सेल बढ़ाने के साथ डगमगाए आर्थिक पहिये को रफ्तार देना चाहती हैं। अब बड़ी कंपनियों में शुमार हीरो मोटोकॉर्प ने अपने हीरो Destini स्कूटर का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है।

नई हीरो Destini 125 Platinum एडिशन की भारतीय बाजार में 72,050 एक्स-शोरूम कीमत है। Destini 125 के प्लेटिनम एडिशन में नई डिजाइन के साथ कई बेहतर फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सिग्नेचर LED गाइड लैंप, प्रीमियम बैजिंग, शीट मेटल बॉडी के साथ नया ब्लैक और क्रोम थीम दिया गया है, जो इसे अपीलिंग और फ्रेश लुक दे रहा है।

इसमें कोई भी मैकेनिकल परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके स्पेशल एडिशन में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7,000 आरपीएम पर 9 bhp की मैक्सिमम पावर और 5,500 आरपीएम पर 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Hero Destini 125 प्लेटिनम एडिशन में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है।

हीरो Destini 125 के प्लेटिनम एडिशन में फ्रंट टेलिस्कोपिक हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया गया है। हीरो Destini 125 के स्पेशल एडिशन की डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 1809 मिलीमीटर, चौड़ाई 729 मिलीमीटर, ऊंचाई 1154 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1245 मिलीमीटर है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 मिलीमीटर है। इसमें 5 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है। हीरो Destini 125 के स्पेशल एडिशन में i3S (आइडियल- स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) दिया गया है, जिससे इसमें बेहतर कम्फर्ट के साथ पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलता है। इसमें एनोलॉग स्पीडोमीटर कंसोल, साइड-स्टैंड इंडीकेटर और सर्विस ड्यू रिमाइंडर दिया गया है।

Related Post