Latest News

सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, करीब 12000 रुपये हुआ सस्ता, आगे और गिरेंगे दाम!

Neemuch Headlines March 21, 2021, 9:16 am Technology

सोने के जेवर खरीदने हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने के दाम शुक्रवार तक 11620 रुपये तक गिर चुके हैं। शुक्रवार को सोने के दाम 44,580 रुपये पर पहुंच गए थे। जबकि पिछले साल 7 अगस्त 2020 को सोना की कीमत अपने उच्चतम स्तर 56200 के पार हो गई थी। हालांकि बीतेे 5 दिनों से सोने में हल्की तेजी दिख रही है।

इस प्रकार आप सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए यह अच्छा समय है। लेकिन यदि निवेश करना चाहते हैं तो विशेषज्ञों का मानना है कि आपको कुछ इंतजार करना चाहिए। क्योंकि आने वाले वक्त में थोड़ी तेजी दिखाई दे सकती है।

शुक्रवार को लगातार 5वें दिन बढ़े दाम :-

शुक्रवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में भी लगातार पांचवें दिन उछाल देखा गया। आज यहां सोने की कीमत 168 रुपये बढ़कर 44,580 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। सोने की कीमतों में सोमवार से ही निरंतर तेजी जारी है। सोमवार को इसकी कीमत में 61 रुपये, मंगलवार को 45 रुपये, बुधवार को 60 रुपये, गुरुवार को 105 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई थी। इन लगातार पांच दिनों में सोने की कीमत में कुल 439 रुपये प्रति दस ग्राम की वृद्धि हुई है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 135 रुपये की गिरावट रही और इसका भाव घटकर 66,706 रुपये रह गई। इससे पहले गुरुवार को इसका बंद भाव 66,841 रुपये प्रति किलोग्राम था। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना मजबूती के साथ 1741 डॉलर प्रति औंस और चांदी स्थिरिता के साथ 26.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

गोल्ड के रेट घटेंगे या बढ़ेंगे क्या कहते है एक्सपर्ट?:-

सोना चांदी में निवेश का यह सही समय है? इसे लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि जल्द ही सोने के दाम में ताजा गिरावट देखने को मिल सकती है। एमसीएक्स पर शुक्रवार को सोना वायदा 45,008 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सोना में 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 67,453 प्रति किलोग्राम पर रही। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सोने के डीलरों का हवाला देते हुए इस सप्ताह भारत में फिजिकल सोने की मांग को कम कर दिया था। कुछ एक्सपर्ट मान रहे है कि अगर बाज़ार का माहौल ऐसा ही रहा तो गोल्ड 40 हजार के आसपास पहुंच सकता है जबकि कुछ लोग गोल्ड की गिरती कीमत को सिर्फ मार्च एंड तक देख रहे हैं इसके बाद मई में गोल्ड की कीमत फिर से बढ़ सकती है।

Related Post