Latest News

क्या आप कम तेल का नाश्ता करना चाहते हैं? आईये आज दक्षिण भारत का लोकप्रिय भोजन रवा उपमा

Neemuch Headlines February 7, 2021, 8:09 am Technology

आवश्यक सामग्री :-

सूजी - 180 ग्राम (1 कप) तेल - 2 टेबल स्पून मूंगफली के दाने - 1 टेबल स्पून (भुने हुए) राई के दाने - 1/4 छोटी चम्मच हरी मिर्च - 1 (बारीक कटी हुई) हरी मटर के दाने - 1 टेबल स्पून गाजर - 1 (छोटे टुकड़ों में कटी हुई) बटर - 1 टेबल स्पून हरा धनिया - 1 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

बनाने की बिधि :-

सूजी को सूखी कढ़ाई में हल्का भूरा होने तक लगातार चलाते हुये भूनिये. भुनी सूजी को किसी प्लेट में निकाल लीजिये.

कढ़ाही मे तेल डालकर गरम करिये. मूंगफली के दानों को तेल में डालकर हल्का सा भून लीजिए. इन्हें भूनने के बाद एक प्लेट में निकाल लीजिए.

कढ़ाही में बचे हुए तेल में राई के दाने डाल दीजिये, राई को हल्का सा भुनने दीजिए. राई तड़कने के बाद, हरी मिर्च, कटे हुए गाजर और मटर के दाने डाल कर 2-3 मिनिट तक भूनिये. इसके बाद सूजी और इसका तीन गुना पानी (3 कप पानी) और नमक डालकर मिला दीजिए. जब सूजी के पानी में उबाल आने लगे , तब आप उसे चमचे से चलाते जाइये, घोल गाढ़ा होता जायेगा और थोड़ी ही देर में हलवा जैसा लगने लगेगा. इसमें मूंगफली के दाने डाल दीजिए और रवा उपमा को चमचे से चलाते हुये 3-4 मिनिट तक पकाइये. ऊपर से बटर डालकर मिला लीजिये. साथ ही हरा धनिया डालकर मिक्स कर दीजिए. स्वादिष्ट रवा उपमा तैयार है.

Related Post