इस तरीके से बनाएंगे बेसन का हलवा, तो मिठाई से भी ज्यादा बनेगा स्वादिष्ट

Neemuch Headlines January 31, 2021, 8:00 am Technology

बेसन का हलवा ऐसी रेसिपी है जो न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि सेहत के लिए लिहाज से भी यह काफी गुणकारी होता है। वहीं इसे बनाना भी बेहद आसान है।

आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी-

सामग्री :

बेसन - 1 छोटा बाउल घी - 1/2 छोटा बाउल चीनी - 1 छोटा बाउल पानी - 21/2 छोटा बाउल इलायची - 2-3 कटे हुए काजू - 1 टी स्पून किशमिश गार्निशिंग के लिए

विधि :

सबसे पहले एक पैन में बेसन को हल्का भूरा होने तक भूनें। अब इसमें घी और चीनी मिलाकर अच्छे से हिलाएं। अब पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें। उबाली आने दे, एक बार यह मिक्सचर गाढ़ होने लगे तो लगातार हिलाते रहें। पैन को गैस से उतार कर ठंडा होने दें। इसी बीच इलायची को कूट लें। अब इसे हलवे पर बुरके। काजू और किशमिश से गार्निश करें

Related Post