नीमच! देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर 2019] को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिले के शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों, संस्थाओं में एकता दिवस की शपथ ग्रहण की गई। जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सामुहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आशीष सांगवान ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई । इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुनील राज नायर, डिप्टी कलेक्टर पी.एल. देवडा,अनुविभागीय अधिकारी एस एल शाक्य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल एवं कलेक्टोरेट संयुक्त भवन स्थित राजस्व, कलेक्टोरेट, तहसील, जनसम्पर्क, खाद्य, कृषि, उद्योग, शिक्षा, भू-अभिलेख, आबकारी, आदिम जाति कल्याण, श्रम, महिला एवं बाल विकास, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण की ।
कोरोना योद्धाओं का सम्मान:-
राष्ट्रीय एकता दिवस पर कलेक्टोरेट में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। एसपी मनोजकुमार राय, जिला पंचायत सीईओं आशीष सांगवान, अपर कलेक्टर सुनील राज नायर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश, एसडीएम एस.एल.शाक्य ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर पी.एल.देवडा, सुश्री आंकक्षा करोठिया, सुश्री शालिनी गर्ग, पुलिस अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौक के पर कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले नगरपालिका नीमच के कर्मचारी राजकुमार चौहान, कालूराम, प्रहलाद, सालिगराम, राजू, कमल, राहुल, एवं जावद के श्री प्रकाश बोहरा, विनोद पुरोहित, कमलेश बाडिका, सुनीलमाली, कमलेश सेन, को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया!