Latest News

Sunday special resipe: लौकी-खोया का लजीज हलवा, जानिए विधि

Neemuch Headlines October 11, 2020, 9:22 am Technology

सामग्री :-

1 किलो कद्दूकस की हुई लौकी, 50 ग्राम ताजा मावा (खोया), 2 बड़े चम्मच घी, 150 ग्राम शकर, पाव चम्मच इलायची पावडर और 2-3 केसर के लच्छे।

विधि :-

सबसे पहले एक कड़ाही में घी डालकर किसी हुई लौकी को हल्का भूनकर अलग रख लें।

अब कड़ाही में थोड़ा-सा पानी डालें, फिर चीनी डालें।

जब शकर पूरी तरह घुल जाए, तब इसमें भूनी हुई लौकी डालकर चलाएं।

जब शकर का पानी पूरी तरह खत्म हो जाए और चाशनी जैसा गाढ़ा दिखाई देने लगे, तब इसमें मावा डालकर हिलाएं।

फिर इलायची पावडर डालें और अच्छी तरह चलाकर 2-3 मिनट तक चलाएं।

अब केसर को हाथ से मसलकर ऊपर से बुरकाएं। लीजिए

आपके लिए तैयार है लौकी और खोया का जायकेदार हलवा।

व्रत के दिनों में लाभदायी ये हलवा सेहत की दृष्‍टि से बहुत फायदेमंद है।

Related Post