Latest News

पोषण माह के सम्‍बंध में कृषि विज्ञान केंद्र पर कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

neemuch headlines September 10, 2020, 8:04 pm Technology

नीमच! कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच पर राष्ट्रीय पोषण माह के उपलक्ष्य में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सुपरवाइजर को साथ लेकर कार्यक्रम किया गया। जिसमें केन्द्र द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थी / अधिकारियों को कोविड महामारी के मद्देनजर हाथ धुलाना, सैनेटाइज करना, टैम्प्रेचर लेना, मास्क लेना आदि सुरक्षा के बाद प्रशिक्षण कक्ष में पंजीयन हेतु प्रवेश दिया गया। केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ. सी.पी.पचैरी द्वारा सभी का स्वागत करते हुए पोषण माह के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में बताया और जिले में जनसंख्या आधार पर खाद्य पदार्थ, फल, सब्जी, मसाला आदि की पूर्ति एवं उपयोग की जानकारी दी। साथ ही उन्होने सभी जिले वासियों से विशेषकर कृषक, कृषक महिला, बच्चों, किशोरियों को खाद्य संबंधित आदतों में बदलाव की जरूरत बताई। केन्द्र की गृह विज्ञान वैज्ञानिक डाॅ. शिल्पी वर्मा द्वारा पावरपाइंट के माध्यम से किचेन/न्यूट्रिशनल गार्डन, पोषण थाली, पोषण माला, आदि के बारे में जानकारी दी। डाॅ. पी.एस.नरूका, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार द्वारा एनिमिया, डायरिया एवं अनमोल 1000 इिवस तक बच्चों की देखभाल एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। डाॅ. एस.एस.सारंगदेवोत, वैज्ञानिक,पौध संरक्षण द्वारा घरेलू स्तर पर जैविक उत्पाद तैयार करने एवं किचेन गार्डन में फल एवं सब्जीयों के कीट एवं रोग नियंत्रण के जैविक उपाय बताए। केन्द्र पर स्थापित किचेन गार्डन के माॅडल सात दिन सात क्यारी का अवलोकन सभी को कराया गया। साथ ही डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर बिहार के स्कूल आॅफ एग्री- बिजनेस एंड रूरल डेवलपमेंट के विभिन्न शैक्षणिक सुविधाओं का माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संयुक्ता पांडे एवं आभार प्रदर्शन डाॅ. जे.पी.सिंह, वैज्ञानिक, सस्य विज्ञान द्वारा किया गया।

Related Post