Latest News

हितग्राही प्रधानमंत्री स्वनिधि स्‍ट्रीट वेन्‍डर योजना का लाभ उठाएं-सांसद सुधीर गुप्‍ता

neemuch headlines September 9, 2020, 6:31 pm Technology

1162 हितग्राहियों को 1.16 करोड रूपये की राशि वितरित-मंत्री सखलेचा

नीमच! प्रधानमंत्री स्‍वनिधि स्‍ट्रीट वेन्‍डर योजना के अन्‍तर्गत नीमच के टाउनहॉल में एलईडी के माध्‍यम से सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इनमें सीमित सख्‍ंया में उपस्थित हितग्राहियों ने उक्‍त कार्यक्रम को देखा व सुना। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्‍ता, विधायक नीमच दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू सहित अन्‍य जन-प्रतिनिधिगण एवं कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे,जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मित्‍तल, सहित अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। लघु सूक्ष्‍म एवं मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने वेबकॉस्टिग के जरिए लाईन संवाद करते हुए कहा, कि नीमच जिले के 1162 हितग्राहियो को अपना काम धन्‍धा प्रारम्‍भ करने के लिए दस-दस हजार रूपये का ऑनलाईन भुगतान किया जा रहा है। इससे स्‍ट्रीट वेण्‍डरों को काफी संम्‍बल मिला है। विधायक परिहार एवं अनिरूद्ध मारू ने भी कार्यक्रम को सम्‍बोधित किया। सुधीर गुप्‍ता ने कहा, कि वैश्‍विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान लॉकडाउन में निम्‍न आय एवं फुटपाथ पर व्‍यवसाय करने वाले लोगों का काम-धन्‍धा प्रभावित हो गया था। ऐसे लोगों को पुन: रोजगार से जोडने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्‍वनिधि स्‍ट्रीट वेन्‍डर योजना,(मुख्‍यमंत्री पथ पर विक्रेता योजना) नगरीय निकायों के माध्‍यम से प्रारम्‍भ की गई है। उक्‍त योजना के अन्‍तर्गत पंजीकृत प्रत्‍येक हितग्राही को दस हजार रूपये की राशि का भुगतान किया जाएगा।

जिससे कि हितग्राही अपना व्‍यवसाय पुन: प्रारम्‍भ कर सकेगें। पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से स्वनिधि संवाद किया। नीमच जिले में सभी नगरीय निकायों में एलईडी के माध्यम से लाइव संवाद का प्रसारण को देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, नगरीय निकायों के सीएमओ, संबंधित अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे ने कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए हमें संक्रमण के बचाव व सुरक्षा के माप दण्‍डों का पालन करना है। पूरी सावधानी के साथ अपने व्‍यवसाय करें। साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सभी उपस्थितजनों का आभार व्‍यक्‍त किया।

Related Post