Latest News

पॉच लोगों ने जीती कोरोना से जंग,जिले में अबतक कोरोना से स्वस्थ हुए 1096

neemuch headlines September 8, 2020, 2:53 pm Technology

नीमच! में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और मरीजो की उचित देखभाल के परिणाम स्वरुप कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालो की संख्या लगातार बढती जा रही है| मंगलवार को जिले के कोविड केयर सेंटर और डीसीएचसी से 5 लोगो को स्वस्थ होने अपने घर रवाना किया गया| स्वस्थ होने वालो में,नीमच शहरी क्षेत्र,ग्राम रेतपुरा,और मनासा के है| अब तक जिले में कुल 1096 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर जा चुके है। जिले में एक्टिव केस 258 शेष है| कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर 10 दिन में जाने वालो को 7 दिन और आइसोलेशन में रहने की समझाईस दी जा रही है। नीमच जिले के 26 हजार 600 से अधिक लोगो की कोरोना जाँच की सेम्पलिंग की जा चुकी है| जिले के आठ फीवर क्लिनिक, और मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श पर संदिग्ध लगने वालो का कोरोना संक्रमण की जाँच की जा रही है| कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देशानुसार 24 घंटे मरीजो की स्क्रीनिग,जाँच और उपचार किया जा रहा है जहां| जिले में एक्टिव कन्टेनमेंट एरिया 199 है। कन्टेनमेंट से 339 एरिया को मुक्त किया गया है| सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय ने सभी नागरिको से अपील की है,कि सोशल डिस्टेंस,मास्क या फेस कवर का उपयोग, हाथो को बार-बार धोंए| यदि किसी को सर्दी खांसी, बुखार जेसे लक्षण हो, तो वे तुरन्‍त जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक और नजदीकी स्वास्थ्य संस्था पर चिकित्सकों को दिखाए |

Related Post