Latest News

नीमच में उदयोगपतियों से रूबरू हुए केबिनेट मंत्री सखलेचा, कहा सूक्ष्‍म एवं लघु उदयोगों की स्‍थापना पर 40 फिसदी अनुदान का प्रावधान है

neemuch headlines September 3, 2020, 3:56 pm Technology

नीमच! सूक्ष्‍म लघु, मध्‍यम उदयम ईकाईयों की स्‍थापना पर एम.एस.एम.ई. द्वारा चा‍लीस प्रतिशत तक अनुदान की व्‍यवस्‍था है। नीमच जिले में ज्‍यादा से ज्‍यादा उदयोग स्‍थापिता हो। नव उदयमियों को विकसित भूमि एवं अधिक हितभूमि प्रदान करने का विकल्‍प उपलबध है। दिल्‍ली , मुम्‍बई कोरी डोर के अन्‍तर्गत नीमच से दिल्‍ली व मुम्‍बई की दूरी कम हो जायेगी।इससे जिले के उदयोगों को भी लाभ होगा। कोविड-19 को चुनौति के रूप में लेते हुए उदयोगों के क्षेत्र में नीमच का नाम प्रदेश में अग्रणी हो,हमारा यह प्रयास है। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु,मध्‍यम उदयम तथा विज्ञान ओर प्रोधोगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में उदयोग पतियों से चर्चा करते हुए कही। बैठक में कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे, जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भव्‍या मित्‍तल, महाप्रबंधक उदयोग रामेश्वर गौड एवं जिले के उदयोगपति उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे ने अवगत कराया कि नीमच जिलेमें अब तक 39 उदयोग पतियों से उदयोग स्‍थापना के संबंध में प्रस्‍ताव प्राप्त हुए है। इन्‍उदयोग पतियोंको उदयोगों के लिए उपलब्‍ध जमीन का अवलोकन गुरूवार को करवाया जाएगा। सूक्ष्‍म लघु,मध्‍यम उदयम तथा विज्ञान ओर प्रोधोगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने उदयोगपतियों से चर्चा करते हुए कहा कि लघु सूक्ष्‍म एंव मध्‍यम उपदयोग विभाग उदयोग स्‍थापना के लिए हर सम्‍भव सहयोग करेगा। उन्होने कहा कि इस माह जिला मुख्‍यालय पर नव उदयोगों की स्‍थापना को लेकर सेमीनार आयोजित किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ नये प्रोजेक्‍ट के संबंध में मार्गदर्शन देगें। बेठक में उपस्थित उदयोग पतियो ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में सचिन गोखरू, महेन्‍द्र भटनागर एवं अनिल नाहटा व जिले के उदयोगपति उपस्थित थे।

Related Post