Latest News

तहसील स्‍तरीय बाढ राहत नियंत्रण कक्ष स्‍थापित

neemuch headlines August 22, 2020, 5:55 pm Technology

नीमच! वर्षाकाल में बाढ एंव अतिवृष्टि के संबंध में तहसील नीमच मुख्‍यालय पर बाढ राहत नियंत्रण कक्ष, कार्यालय तहसील नीमच के कक्ष क्रमांक 16 में कायम किया गया है। जिसका दूरभाष नम्‍बर 07423-227316 है। बाढ नियंत्रणकक्ष बाढ राहत तथा अतिवृष्टि की स्थिति से निपटने हेतु 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। बाढ नियंत्रण कक्ष के लिए राजस्‍व निरीक्षक प्रभारी अधिकारी श्री योगेश चौपडा नीमच 8959791400 है। इनके सहायक के रूप में राजस्‍व निरीक्षक सावन विनिता पटेल 9174223102 है। बाढ राहत नियंत्रण कक्ष के लिए 24 घंटे कर्मचारियों की डयूटी लगाई है। कर्मचारी डयूटी अवधि में अतिवृष्टि के दौरान उत्‍पन्‍न समस्‍या, बाढ संबंधी प्राप्त आवश्‍यक सूचनाओं की जानकारी से तत्‍काल वरिष्‍ठ को दूरभाष पर अवगत करायेगें। संबंधित नियंत्रण कक्ष में रखी जाने वाली पंजी में प्राप्त सूचना को अंकित करेगें। अतिवृष्टि एवं बाढ की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष कलेक्‍टोरेट (भूअभिलेख नीमच) दूरभाष नम्‍बर 07423257566, पुलिस कन्‍ट्रोल रूम, नगरपालिका नीमच के कन्‍ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारियों को दूरभाष पर तत्‍काल सूचना देगें!

Related Post