Latest News

18 लोगो ने जीती कोरोना से जंग, जिले में अबतक कोरोना से स्वस्थ हुए 832 लोग

neemuch headlines August 18, 2020, 4:57 pm Technology

नीमच! जिले में कोरोना संक्रमित लोगो के स्वस्थ होने का सीलसिला जारी है। 18 अगस्त को दोपहर तक 18 ओर लोगो ने कोरोना को हराया है। जिले में अबतक 832 लोग कोरोना को हरा चुके है। जिले के कोविड केयर सेंटर महिला बस्ती गृह,डी सी एच सी, कस्तूरबा गाँधी छात्रावास से स्वस्थ होकर 18 लोगो को छोड़ा गया है। स्वस्थ होने वालो में जाट ,नीमच,बघाना, भाद्वामाता,के लोग शामिल हैं। सोमवार रात्री में नीमच जिले से सम्बंधित 190 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमे 24 पोजिटिव नीमच जिले के और एक जिले से बाहर की है। 17 अगस्त की स्थिति‍ में जिले में कोरोना पोजिटिव केस की संख्या 941 है जिसमे से 6 सेम्पल की जाँच और उपचार जिले से बाहर की है। अब जिले में एक्टिव कोरोना केस मात्र 95 बचे है। जिनका कोविड केयर सेंटर, डीसीएचसी में उपचार जारी है। लक्षण रहित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन की वजह से लगातार स्वस्थ होकर जाने वालो की संख्या में बढोतरी हो रही है। जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे और अस्पताल प्रशासन के लगातार निगरानी और उचित चिकित्सीय सुविधाओ से लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर जा रहे है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मालवीय ने बताया कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगो को चिकित्सको द्वारा बताये गए नियमों का पालन करना है, निर्धारित अवधि तक घरों से नही निकलना है और किसी प्रकार की समस्या होने पर जिला कोरोना नियंत्रण काल सेंटर के नम्बर 07423-228501 पर संपर्क करे। डॉ.मालवीय ने सभी से अपील की है सोशल डिस्टेंस का पालन करे, फेस कवर या मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे ,बार-बार हाथो को धोते रहे और अनावश्यक घर से न निकले इसी प्रकार हम कोरोना पर नियंत्रण पा सकते है। सर्दी खांसी या बुखार होने पर तुरंत जिला चिकित्सालय के फीवर क्लिनिक पर चिकित्सकों को दिखाए।

Related Post