नीमच! जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देशानुसार नीमच शहर की मलिन बस्तियों घनी आबादी क्षेत्रो और कोविड हॉट स्पोट एरिया में सर्दी खांसी और बुखार के मरीजो के लिए विशेष शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिसमे चिकित्सक ,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा ,आंगनवाडी द्वारा सेवाए दी जायेंगी। नीमच शहरी क्षेत्र के लोगो को सामान्य सर्दी खांसी,बुखार के लक्षण होने पर स्वास्थ्य शिविर में उपचार किया जायेगा। 19 अगस्त से 26 अगस्त तक अलग अलग चिन्हित वार्डवार निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में उपचार किया जायेगा। 19 और 20 अगस्त को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक वार्ड क्र 01 रावण रूंडी ,वार्ड 08 इंदिरा नगर ,वार्ड 26 रिसाला मस्जिद के पास,वार्ड 18 अम्बेडकर कोलोनी के आंगनवाडी केन्द्र पर विशेष स्वास्थ शिविर आयोजित किये जायेंगे। स्वास्थ्य शिविर में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार का उपचार किया जायेगा और संदिग्ध लगने पर चिकित्सकों द्वारा जिला चिकित्सालय नीमच में रेफर कर सेम्पलिंग कार्य कराया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने बताया कि जिले में कुल 13 स्थानों पर प्रति वार्ड में 2 दिन शिविर आयोजित होंगे। आम नागरिक सर्दी खांसी और कोरोना के लक्षण लगने पर, बिना डरे अपनी जाँच करवाए और अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य शिविरों का लाभ ले सकते है।