Latest News

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नेशनल स्‍कालरशिप पोर्टल पर ऑनलाईन KYC रजिस्‍ट्रेशन कर आई.डी.एवं पासवर्ड प्राप्‍त करें

neemuch headlines August 13, 2020, 6:22 pm Technology

नीमच! भारत सरकार अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय नई दिल्‍ली के माध्‍यम से संचालित अल्‍पसंख्‍यक प्री-मैट्रिक,पोस्‍ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्‍स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत जिन शैक्षणिक संस्‍थाओं का नेशनल स्‍कालरशिप पोर्टल पर KYC लंबित है। ऐसी सभी शैक्षणिक संस्‍थाऐं नेशनल स्‍कालरशिप पोर्टल पर अपनी संस्‍था के पुराने आई.डी.एवं पासवर्ड से ऑनलाईन KYC रजिस्‍ट्रेशन किया जाना सुनिश्चित करें,तथा ऑनलाईन भरे गये KYC रजिस्‍ट्रेशन फार्म की दो मूल प्रतियां जिला कार्यालय पिछडा वर्ग तथा अल्‍प- संख्‍यक कल्‍याण विभाग जिला नीमच में जमा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि समयावधि में संस्‍था को लॉगिन आई.डी.एवं पासवर्ड उपलब्‍ध करवायें जा सके।

बिना नये आई.डी.एवं पासवर्ड के संस्‍थाये विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन भरे गये छात्रवृत्ति आवेदनों को आगामी कार्यवाही हेतु फारवर्ड नहीं कर सकेगी। अधिक जानकारी के लिए संस्‍थायें जिला कार्यालय पिछडा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग नीमच में सम्‍पर्क कर सकती है।

Related Post