Latest News

पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यो का कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्‍तुत करें, कलक्टर राजे ने की निर्माण कार्यो की प्रगति की विभागवार समीक्षा

neemuch headlines August 6, 2020, 9:16 pm Technology

नीमच! जिले में जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है उनका कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र एक सप्‍ताह में संबंधित निर्माण एजेन्‍सी अनिवार्य रूप प्रस्‍तुत करें। निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाये। यह निर्देश कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिह राजे ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सभी निर्माण विभागों एवं सीएमओ की बैठक में निर्माण कार्यो की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्‍या मि‍त्‍तल एवं निर्माण विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर राजे ने मुख्‍यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना के कार्यो की नगरीय निकायवार प्रगति की समीक्षा के दौरान सीएमओ सिंगोली को अधोसंरचना विकास कार्यो की ऋण प्रक्रिया प्रारंभ नहीं करने पर सीएमओ सिंगोली को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए। कलेक्‍टर राजे ने सांसद एवं विधायक निधि के चल रहे निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। परियोजना क्रियान्‍वयन एजेन्‍सी को निर्देशित किया कि वे छात्रावास निर्माण के कार्यो को सर्वोच्‍च प्राथ‍मकिता से पूरा करवाये। लोक निर्माण विभाग को कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि सडक नवीनीकरण के सभी कार्यो को प्राथिमकता से पूरा करवाये और यदि कोई ठेकेदार उक्‍त कार्यो में रूची नही ले रहा है, तो उसको ब्‍लेक लिस्‍ट करने की कार्यवाही करें। कलेक्‍टर ने जल संसाधन कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि योजनाओं के लिए भू‍मि‍ आवंटन संबंधी प्रक्रिया संबंधित एसडीएम से समन्‍वय कर पूरी करवाये। कलेक्‍टर ने नीमच में वन स्‍टाप सेंटर का कार्य भी एक सप्‍ताह में प्रारंभ करवाने के निर्देश पी.आई.यू. कार्यपालन यंत्री को दिए।

Related Post