Latest News

चार लोगों ने जीती कोरोना से जंग, जिले से अबतक 647 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ

neemuch headlines August 5, 2020, 7:16 pm Technology

नीमच! जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालो की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है। बुधवार को कोविड केयर सेंटर महिला बसती गृह और डी.सी.एच.सी. से 4 लोगो को स्वस्थ होने पर डिस्‍चार्ज किया गया है। घर जाने वालो लोगो में 2 जावद के, एक ग्राम बरुखेडा और एक पुलिस कॉलोनी नीमच का है।

उचित स्वास्थ्य सुविधाओ और देखभाल की बदोलत लगातार स्वस्थ होकर जाने वालों को एम्बुलेंस के माध्यम से घर तक छोड़ा जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय ने बताया कि 10 दिन पूर्ण होने के बाद जाने वाले लोगो को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना और नियमो का पालन करना होगा। वे संतुलित भोजन करें और चिकित्सकों द्वारा बताई गयी सावधानियो अनुसार रहे। अपने घर के बाहर होम आइसोलेशन के स्टीकर लगाये, ताकि अन्य लोगो का आवागमन न हो सके। जिले में अबतक 647 लोग स्वस्थ हो चुके है। मंगलवार की रात्री में ट्रू नेट लेब नीमच और रतलाम लेब से कुल 212 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमे 11 पॉजिटिव आये है।

जिले से अबतक 16 हजार 500 से अधिक लोगो की कोरोना जाँच की गयी है और लगातार सेम्पलिंग का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिले में 5 अगस्त तक कुल 787 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण आये है, जिसमे से 647 स्वस्थ हो गये है। अब नीमच जिले में 129 एक्टिव कोरोना केस शेष है जिनका उपचार जारी है। कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के प्रयास लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे है। पॉजिटिव आने वाले लोगो के संपर्क वाले प्रायमरी कोंटेक्ट वालो के सेम्पल लिए जा रहे है। डॉ.मालवीय ने अपील की है, कि आमजन सोशल डिस्टेंस बनाये रखें, मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, सेनीटाईजर का प्रयोग करे, अनावश्यक घरो से बाहर न निकले और सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर जिला चिकित्सालय, नजदीकी फीवर क्लिनिक, शासकीय अस्पताल में पर तुरंत चिकित्सको को दिखाए। कोरोना सम्बन्धी जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नम्बर 07423-228501 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Post