Latest News

नेमच जिले में 21 लोगो ने जीती कोरोना से जंग,स्वस्थ होकर लौटे अपने घर- अब तक 572 लोग हुए स्‍वस्‍थ

neemuch headlines July 31, 2020, 2:52 pm Technology

नीमच! जिले के कोविड केयर सेंटर और डीसीएचसी से लगातार स्वस्थ होकर जाने वालो की संख्या बढती जा रही है यह जिले वासियों के लिए सुखद खबर है। शुक्रवार को एक साथ 21 लोगो को स्वस्थ होने पर अपने घर एम्बुलेंस से छोड़ा गया। उचित स्वास्थ्य सुविधाए, भोजन ,पानी, उचित देखभाल के फलस्वरूप जिले से लगातार कोरोना पोजिटिव लोग स्‍वास्‍थ होकर अपने घर जा रहे है।

जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश मालवीय द्वारा सतत रूप से कोविड सेंटर और डीसीएचसी का भ्रमण किया जाकर व्यवस्थाए भी देखी जा रही है। सीविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत द्वारा स्टाफ को प्रोटोकोल और गाइड लाइन अनुसार मरीजो की चिकित्सीय सुविधाए, देखभाल और स्टाफ नर्स, कोविड केयर सेंटर के चिकित्सकों से समन्वय कर स्वास्थ्य सुविधाए दी जा रही है जिसके परिणाम स्वरुप जिले के लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे है। जिले में अबतक कुल 572 लोगो ने कोरोना से जंग जीती है। जिले में गत रात्री को 18 केस और आ जाने के बाद कुल कोरोना प्रकरण 712 हो गए थे जिनमे से 6 लोगो की जांच और उपचार जिले से बाहर हुई है।

572 लोगो के स्वस्थ होने के बाद अब जिले में कुल 129 एक्टिव कोरोना केस बचे है। जिनका उचित इलाज और देखभाल कोविड केयर सेंटर और जिला चिकित्सालय डी.सी. एच.सी. में कि‍या जा रहा है। शुक्रवार 21 लोगो को वातसल्य भवन ,महिला बस्ती गृह कोविड केयर सेंटर, डीसीएचसी जिला चिकित्सालय से डिस्‍जार्च किया है। स्वस्थ होने वालों में 19 नीमच के 1 मनासा और 1 जीरन निवासी है। जिन्हें 10 दिन के उपचार के बाद छोड़ा गया है। स्वस्थ होकर गए लोगो को 7 दिवस तक होम आइसोलेशन में रहना होगा और चिकित्सको द्वारा दिए निर्देशों का पालन करना होगा।

Related Post