Latest News

कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए वार्ड समितियां गठित, कलेक्‍टर ने जारी किया आदेश

neemuch headlines July 29, 2020, 4:18 pm Technology

नीमच! कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में प्राप्‍त सुझावों के आधार पर कोरोना से बचाव एंव सुरक्षा के लिए जिले की सभी नगरपालिका, नगर परिषदों के प्रत्‍येक वार्ड में पॉच-पॉच सदस्‍यो की समिति का गठन किया गया है। कलेक्‍टर श्री राजे द्वारा जारी आदेशनुसार उक्‍त गठित वार्ड समितियां अपने-अपने वार्डो में जन-सामान्‍य में जागरूकता लाने एवं नागरिकों को जागरूक करने का काम करेगी।

यह समिति अपने-अपने वार्डो में नागरिको कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उससे बचाव के लिए जागरूक करने का कार्य भी करेगी। लोगों को संक्रमण के फैलाव से बचने हेतु सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन करने, वार्ड के नागरिकों को अनिवार्य रूप से मास्‍क धारण करने व उसे लगाने की समझाईश देगी। अपने वार्ड में गलियों तथा नालों, नालियों की साफ-सफाई व्‍यवस्‍था की समीक्षा करेगी तथा इस संबंधमें नगरपालिका, नगर परिषद प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराएगी, और सेनेटाईजर का उपयोग करने की भी समझाईश देगी। समिति द्वारा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर करवाए जा रहे एक्टिव सर्विलेंस में लगे दलों का आवश्‍यक सहयोग प्रदान करेगी।

समिति वार्ड की सीमा में ऐसे कारोना पेशेंट जिन्‍हे होम क्‍वारेटाईन, होम आईसोलेटेड किया गया है,उनकी निगरानी करेगी तथा इस बात का ध्‍यान रखेगी, कि ऐसे पेशंट अपने घरों से बाहर आवागमन नही करें। समिति को यह अधिकार होगा, कि यदि ऐसे पेंशेट निर्देशें का पालन नही करते है, तो इसकी सूचना तत्‍काल अपने विकास खण्‍ड के ब्‍लॅाक मेडिकल ऑफीसर को देगें, ताकि ऐसे व्‍यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही जा सकें।

Related Post