Latest News

कलेक्टर राजे की अध्यक्षता में हुई बैठक-समाजसेवी संगठनों और दानदाताओ की मदद से जिला चिकित्सालय में 3 डायलिसिस मशीन और लगाई जाएगी

neemuch headlines July 29, 2020, 4:12 pm Technology

नीमच! जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट की क्षमता बढाने के उद्देश्य से समाजसेवी संगठनो और दानदाताओ की मदद से 3 मशीन ओर स्थापित की जाएगी| कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर सभाकक्ष में समाजसेवी संगठन,जिला अस्पताल के अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई| जिला चिकित्सालय की डायलिसिस यूनिट में 2 मशीन पूर्व से ही क्रियाशिल है,जिस पर अधिक दबाव के कारण कम मरीजो का उपचार हो पाता है|

जिले के समाज सेवी संगठन और दानदाताओ की मदद से 3 मशीन ओर लगाई जाएगी। जिसकी समिति बना कर जल्द ही जिला चिकित्सालय में अधिक से अधिक लोगो को डायलिसिस की सुविधा का लाभ मिल सकेगा| समाजसेवी संगठन के प्रतिनिधियो ने जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट का निरिक्षण भी किया।कलेक्टर श्री जितेन्‍द्रसिहं राजे के निर्देशानुसार समाज सेवा के उद्देश्य से समिति बनाकर डायलिसिस मशीन लगाईं जाएगी| जिले के डायलिसिस यूनिट में स्वच्छ पानी के लिए आरओ लगाने एवं और सिविल कार्य भी करवाकर कर बेहतर सुविधाए देने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिए है|

बैठक में चर्चा के दौरान समिति का नाम मानव सेवा समिति रखने का निर्णय लिया गया, ओर 15 अगस्त 2020 तक जिला डायलिसिस यूनिट में 3 मशीन ओर लगाई जाएगी इस प्रकार कुल 5 मशीन जिला चिकित्सालय नीमच में होगी| बैठक में मानव सेवा समिति के सभी सदस्य और सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत उपस्थित थे!

Related Post